Introduction : Digital World Lessons

नमस्कार दोस्तों, वेबसाइट पर आपका स्वागत है।

    ‘डिजीटल वर्ल्ड लेसंस’ (Digital-World Lessons) ये एक प्रायवेट ब्लॉग है। इस ब्लॉग मे मैंने तरह-तरह के विषय लिखे है जो की माहिती तंत्रज्ञान (Information Technology) से संबंधित है जैसा के…

  • माहिती-तंत्रज्ञान के टिप्स और ट्रिक्स
    [IT Tips & Tricks]

  • आंड्रोइड अप्स
    [Android Apps]

  • आंड्रोइड फोन्स
    [Android Mobiles]

  • बेसिक कम्प्युटर ज्ञान
    [Basic Computer Knowledge]

  • ऑपरेटिंग सिस्टम
    [Operating System]

  • बेसिक मोबाइल रीव्यू
    [Basic Mobile Review]

  • कम्प्युटर-आँटीवाइरस
    [Computer Antivirus]

  • मोबाइल-आँटीवाइरस
    [Mobile Antivirus]

  • कम्प्युटर सिस्टम अपडेशन
    [Computer System Updating]

  • आंड्रोइड फोन्स अपडेशन
    [Android Phones Updating]

  • बेसिक आंड्रोइड अप्स
    [Basic Android Apps]

  • बेसिक कम्प्युटर सॉफ्टवेअर
    [Basic Computer Software]

  • ऑनलाइन खरेदी
    [Online Shopping]

  • ड़िजीटल टेचनोलोगी आर्टीकल्स
    [Digital Technology Articles]
   

और भी बहुत कुछ माहिती-तंत्रज्ञान से संबंधित बातें मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपके सामने पेश करूँगा।

    मैंने सन २०१४ – २०१५ में बी.एस.सी. (सी.एस.) [B.sc(CS)] की कम्प्युटर पढ़ाई पुरी करके डिग्री प्राप्त की है। मैंने यह ब्लॉग अपने कॉलेज की पढ़ाई के अनुभव, एम.एस.सी.आइ.टी. कोर्स (MS-CIT) के अनुभव और अपने कुछ इंटरनेट के अनुभव के आधारे लिखा है।

    मैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बेसिक (Basic), सरल (Simple) और माहितीपुर्ण (Informative) ज्ञान देने की पुरी-पुरी कोशिश करूँगा। मैंने बहुत से ब्लॉग इंग्लिश में पढ़ें हैं इसलिए मैंने विचार किया के यह माहिती मैं अपने युजर्स (Users) को अपनी भाषा यानी हिन्दी में दूँ क्योंके बहुत से बहुत युजर्स को यह माहिती समझे और वह आगे बढ़े।

    इस ब्लॉग का उद्देश यह है की, जो नए विध्यार्थी (Student) है उनको यह बेसिक ज्ञान अपनी भाषा में मिले ताके वो यह ब्लॉग पढ़कर माहिती प्राप्त कर सकें। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आएं तो कॉमेंट करना मत भुलीएँ।

    इस ब्लॉग में कोई टायपिंग मिस्टेक, ग्रामर, वाक्यरचना की गलती है या फिर आपको यह ब्लॉग पसंद नहीं आए तो हमे क्षमा करें इसके लिए हमे खेद है।

    अगर आपके पास कोई माहिती-तंत्रज्ञान, कम्प्युटर से संबंधित आर्टीकल्स, सुझाव, टिप्स, ट्रिक्स और अन्य मालूमात है तो हमें जरूर शेअर करें या फिर आप हमें ई-मेल करके भी बता सकते है, हमारा ई-मेल आइडी :

Email ID : md.nawaz1994@gmail।com.

आपकी भेजी मालूमात सही होनेपर आपके आर्टीकल्स हम अपने ब्लॉग पर पब्लिश करेंगे ताके यह ब्लॉग और भी माहितीपुर्ण हो जाए।

Comments