फ़ोटो को क्रॉप (कट) कैसे करें?
[How to Crop (Capture or Screenshot) any Image / Photo / Window?]
फ़ोटो को कट करने के लिए विंडोज सिस्टम (Windows System) में एक टूल (Tool) होता है उसको स्निपिंग टूल (Snipping Tool) कहते है। यह टूल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft Corporation) ने बनाया है।
आपके कम्प्युटर या लैपटॉप के स्क्रीन (Screen) पर फोटो या कोई भी चीज़ (Object) की आप स्क्रीनशॉट (Screenshot), क्रॉप (Crop), कट (Cut), कैपचर (Capture) ले सकते है। माइक्रोसॉफ्ट के स्निपिंग टूल में चार प्रकार (Method) से फोटो स्निप (Snip) कर सकते है।
आप इनमें से किसी भी प्रकार के स्निप को कैप्चर (Capture), कट या क्रॉप कर सकते हैं।
1) Free-form snip :
इस प्रकार के स्निप से आप किसी भी फोटो या कोई चीज़ (Object) के चारों तरफ से एक फ्री-फॉर्म (Free-form) आकार बनाकर कट कर सकते है।
2) Rectangular snip :
इस प्रकार के स्निप से आप किसी भी फोटो या कोई चीज़ (Object) के चारों तरफ से एक रेक्टंगुलर (Rectangular) आकार बनाकर कट कर सकते है।
3) Window snip :
इस प्रकार के स्निप से आप किसी भी एक विंडो को चुनें, जैसे कि एक ब्राउज़र विंडो या डायलॉग बॉक्स, जिसे आप कैप्चर करना चाहते हैं। उसे कट कर सकते है।
4) Full-screen snip :
इस प्रकार के स्निप से आप पूरी स्क्रीन क्रॉप (Capture) कर सकते है।
यह चार तरीके से आप कोई भी फोटो क्रॉप कर उस फोटो को सेव भी कर सकते है।
- Snipping Tool:
पहला तरीका (First Method) :
- स्टार्ट बटन (Start
) पर क्लिक कर [All Programs] में [Windows Accessories] में क्लिक करें।
- आगे स्निपिंग टूल (Snipping Tool) यह ऑप्शन चुन लिजीए। आपका स्निपिंग टूल शुरू हो जाएगा।
- [Start] -> [All Programs] -> [Windows Accessories] -> [Snipping Tool]
स्टार्ट बटन (Start

इसतरह कोई भी फोटो कुछ ही समय में क्रॉप, कट, कैपचर (Screenshot) की जाती है, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो और कुछ जानकारी भी मिली हो तो कमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहीएँ।
Comments
Post a Comment