फ़ेसबूक का खाता (Account) कैसे बंद करें?
[How to Close (Deactivate) Facebook Account?]
आज सभी के पास सोशीयल नेटवर्किंग अकाउंट्स (Social Networking Accounts) है जैसे के, फ़ेसबूक (Facebook), ट्विटर (Twitter), वाट्सअप (What’s-app), इंस्टाग्राम (Instagram) इ. और लोग इसकी मदत (Help) से एक दूसरे से बाते (Chat), फोटो (Photos), एवेंट्स (Events) रोजाना शेअर (Share) करते है।
फ़ेसबूक (Facebook) यह एक फ़ेमस सोशीयल नेटवर्किंग वेबसाइट है। इस नेटवर्क में बहुत से लोगों के अकाउंट उपलब्ध है और दिन-प्रतिदिन बड़ते ही जा रहे है और साथ ही साथ इसका इस्तेमाल (Use) भी बड़ रहा है।
अगर आपका अकाउंट किसी वजह से हैक (Hack) हो गया या आप अकाउंट बंद (Close) करना चाहते है तो यह पोस्ट आप पढ़ते रहिए मैं इस पोस्ट में फ़ेसबूक का अकाउंट कैसे बंद करते है यह बताऊंगा।
नीचे के स्टेप्स किजिए... (Follow this below steps) :- सबसे पहले फ़ेसबूक (https://www.facebook.com/) के वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन (Login) किजिए।
- आगे, फ़ेसबूक के सेटिंग (Setting) में जाइए।
- आगे, सेटिंग पेज़ पर सेक्युर्टी (Security) यह ऑप्शन क्लिक किजिए।
- आगे, Deactivate Your Account यह ऑप्शन क्लिक किजिए।
- फिर से (Again) Deactivate Your Account इसपर क्लिक किजिए।
- आगे, वह आपको अकाउंट बंद करने की वजह (Reason) पूछेगा।
- आप उस लिस्ट मे से जो सही लगे वह ऑप्शन चुन लिजीए।
- आखिर में Deactivate यह बट्टन पर क्लिक कर दीजिए। आपका अकाउंट चुने हुवे वजह के हिसाब से बंद हो जाएगा। (According to your selected Reason)

इसतरह फ़ेसबूक का खाता (Account) बंद किया जाता है, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो और कुछ जानकारी भी मिली हो तो कमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहीएँ।
Comments
Post a Comment