एंड्राइड अप्प कॉम्प्युटर पर कैसे चलाएँ?
[How to Install Android Apps on Computer (Windows)?]

एंड्राइड अप्प (Android Apps) आपने सिर्फ मोबाइल फोन पर इन्स्टाल (Install) किया होगा जैसे वाट्सअप्प (Whatsapp), एंग्री बर्ड गेम (Angry Bird Game), ट्रू-कॉलर (True Caller)। लेकिन यह सब एंड्राइड अप्प कॉम्प्युटर (Computer) पर इन्स्टाल कर सकते है। इसके लिए आपको ब्लूस्टाक (BlueStacks) यह सॉफ्टवेअर डाउनलोड कर इन्स्टाल करना होगा फिर आप कोई भी एंड्राइड अप्प कॉम्प्युटर पर चला सकते है।
अगर आप वट्सअप्प या कोई एंड्राइड अप्प कॉम्प्युटर पर कैसे चलाते (Run) है यह सीखना चाहते है, तो यह पोस्ट जरूर पढिए।
निचे के स्टेप्स किजिए...
- सबसे पहले ब्राउज़र (Browser) के एड्रैस बार में ‘http://www.bluestacks.com’ यह लिखकर एंटर (Enter) किजिए।
- आगे, ब्लूस्टाक की वेबसाइट खुल जाएगी। निचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लिजीए। यह सॉफ्टवेअर डाउनलोड करना जरूरी (Compulsory) है इसके मदत (Help) से ही अप्प रन (Run) किया जाता है।
- आगे, जैसे ही सॉफ्टवेअर डाउनलोड हो इन्स्टाल कर लिजीए।
- आगे, जो आपको अप्प इन्स्टाल करना है वह डाउनलोड कर इन्स्टाल कर लिजीए वह चालू होगा। जैसे के, आपको व्हाट्सअप्प यह अप्प इन्स्टाल करना है तो आप व्हाट्सअप्प की Whatsapp.apk की फ़ाइल डाउनलोड किजिए फिर उस फ़ाइल पर Right क्लिक कर इन्स्टाल कर दीजिए।
- ब्लूस्टाक की वेबसाइट पर बहुत से एंड्राइड अप्प उपलब्ध है वहाँ से डाउनलोड कर लिजीए।
इसतरह ब्लूस्टाक सॉफ्टवेअर की मदत से एंड्राइड अप्प कॉम्प्युटर पर इन्स्टाल करते है। उम्मीद है आपको यह समझ आया होगा। आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो कॉमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहिए।
Comments
Post a Comment