Android Mobile Updating

एंड्राइड मोबाइल (फोन्स) अपडेट कैसे करते है?
[How to Update Android Mobile?]
Android Phone Updating
     के इस डिजिटल युग में सबके पास बेहतरीन एंड्राइड मोबाइल (Android Mobile Device) हैं और यह मोबाइल हर किसी की जरूरतमंद (Need) चीज़ बन गयी है।

     इस डिजिटल युग में एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल (Use) और उसके यूजर्स (Customer) दिन-प्रतिदिन बड़ते ही चले जा रहें हैं। बेहतर मोबाइल तो हर किसी के पास है मगर उसके कुछ ख़ास बातें उनको नहीं पता हैं जैसे के मोबाइल अपडेट कैसा करते है।

• मोबाइल अपडेट करने के फायदें : (Benefits of Update)
     अगर आपके पास कोई एंड्राइड मोबाइल है और आप उसे अपडेट करते है तो आपका मोबाइल बेहतर स्पीड (Fast-Speed), बेहतर परफॉर्मेंस (Best-Performance) और नए फ़िचर्स के साथ आपको मिलेगा।
  • आपका एंड्राइड फोन नया हो जाएगा।

  • अगर आपके मोबाइल में कुछ समस्या (Technical-Problem) है तो वह हल (Solve) हो जाएगी।

  • आपका फोन फास्ट काम करेगा।

  • मोबाइल के अपडेट फ़ाइल (Update-Patch) के हिसाब से कुछ नए फ़िचर्स (New Features) आपको इस्तेमाल करने के लिए मिलेंगे।

  • मोबाइल की कोई बॅटरी समस्या (Battery-Problem) है तो वह हल हो सकती है।

  • और बहुत से समस्या मोबाइल अपडेट करने से तुरंत ठीक हो जाते है इसलिए अपडेट करना जरूरी है।
    आगे बढ़ते हुवे मैं आपको एंड्राइड मोबाइल फोन कैसे अपडेट करते है इसके बारे में कुछ जानकारी देता हूँ...

• अपडेट करने से पहले की कुछ ख़ास बातें... (Important things before mobile update)
  • आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड (High or Better Speed) अच्छी होनी चाहिए।

  • मोबाइल की बॅटरी फुल चार्ज (Fully Charged) होनी चाहिए।

  • आपका मोबाइल किसी अच्छे कंपनी (Branded Company) का होना चाहिए। जैसे की, समसंग (Samsung), नोकिया (Nokia), लेनावो (Lenovo), मैक्रोमैक्स (Micromax), अप्पल (Apple) इ.

  • मोबाइल को अपडेट करने से पहले उस मोबाइल का डेटा जैसे के, आपके फोटो (Your Photos), गाने (Audio), विडियो (Video) और अन्य माहिती (Other Information) का बॅकअप (Data-Backup) लेना जरूरी है। मोबाइल बॅकअप का मतलब वह सब डेटा किसी दूसरे जगह पर रखना (Save) है।
    • मोबाइल अपडेट करने के दो तरीके है...
1] OTA (Over-The-Air) :
    मोबाइल को अपडेट करने का यह सबसे पहला और लीगल तरीका (Authorized way) है। यह तरीका सिर्फ उन मोबाइल्स के लिए है जिसके मोबाइल किसी नामचीन कंपनी के (Famous Mobile Company) हैं जैसे के ऊपर मैंने आपको बताए है और यही तरीका सबसे सही और बेहतर है। इसमें कोई रिस्क (Risk) नहीं है।
    जब कभी किसी मोबाइल कंपनी अपने फोन्स के सिस्टम में कोई बदलाव (System-Changes) करती है, जो की उनके ग्राहक (Customer) के लिए बेहद जरूरी है तभी आपको उसका अपडेट मिलता है।

2] Custom ROM :
    मोबाइल को अपडेट करने का यह दूसरा और इल्लीगल तरीका (Unauthorized way) है। इस तरीके से अपडेट किया हुवा मोबाइल आगे चलकर खराब भी हो सकता है।
    इंटरनेट पर मोबाइल मॉडेल नं. (Model no.) के हिसाब से अलग-अलग तरीके के कस्टम रॉम (Custom Mobile System) उपलब्ध होते है। आपको सिर्फ आपके मोबाइल मॉडेल नं. के हिसाब से वह रॉम डाउनलोड करना होता है फिर इन्स्टाल करना पड़ता है, यह प्रक्रिया थोड़ी रिस्की (Risky) होती है। इसके बारें में मुझे कुछ जादा नहीं पता है।

The world’s most popular mobile OS

    आगे बढ़ते हुए मैं आपको मोबाइल अपडेट करने का सही तरीका बताता हूँ...
  • सबसे पहले आपका मोबाइल ऑन (Switch-On) किजिए और बॅटरी फुल चार्ज किजिए।

  • मोबाइल के मेनू (Menu) में जाकर सेटिंग (Setting) पर क्लिक कर दीजिए।

  • सेटिंग में जाने के बाद आपको अबाउट फोन (About Phone) यह ऑप्शन दिखायी देगा उसपर आप क्लिक कर दीजिए।

  • अबाउट फोन पर जाने के बाद आपको सिस्टम अपडेट (System Updates) यह ऑप्शन दिखायी देगा उसपर आप क्लिक कर दीजिए।

  • जैसे ही आप उसपर क्लिक कर देंगे आपकी सिस्टम अपडेट (Checking System updates…) की प्रक्रिया चेक होना शुरू होगी।

  • यह प्रक्रिया खत्म होने के बाद अगर आपके लिए कोई नया अपडेट लौच हुआ है तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर अपडेट फ़ाइल का नाम (Patch name), फ़ाइल साइज़ (Size) और नीचे डाउनलोड (Download) का बटन दिखायी देगा।

  • उस डाउनलोड बटन पर आप क्लिक कर दीजिए, आपकी अपडेट फ़ाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

  • जैसे ही डाउनलोड पूरा होगा आपका मोबाइल नया अपडेट इन्स्टाल होने के लिए स्विच ऑफ होकर ऑन होगा और इन्स्टालेशन की क्रिया शुरू हो जाएगी फिर आपका मोबाइल चालू होगा।

  • अगर किसी मोबाइल के लिए डाउनलोड का बटन नहीं देखायी दे रहा है तो आप समझ जाइए के आपके लिए कोई अपडेट अभी तक नहीं आया है और आपका मोबाइल अपडेटेड है। (Your system is the latest version)...
Android Mobiles Updating

    इसतरह एंड्राइड या कोई अन्य मोबाइल अपडेट किया जाता है। उम्मीद है आपको यह समझ आया होगा। आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो लाइक और शेअर करना मत भूलिए।
धन्यवाद... आगे पढ़ते रहिए।

Comments