ब्राउज़र में अड्स (विज्ञापन) को कैसे रोकें?
[How to Block Ads in Browser?]

ब्राउज़र में तरह-तरह के अड्स (विज्ञापन) दिखायी देते है। जब कभी आप किसी वेबसाइट को ओपन करते है तभी आपके ब्राउज़र यानी वेबसाइट पर तरह-तरह के अड्स दिखायी देना शुरू होते है और आप उससे परेशान भी होते है।
यह सब अड्स को रोका जा सकता है और आपकी परेशानी भी हल हो सकती है। अगर आप अड्स को रोकना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढिए मैं इस पोस्ट में ब्राउज़र मे के अड्स को कैसे रोकते है यह बताऊंगा।
अड्स को रोकने के लिए प्लगइन (Extension or Plugin) का इस्तेमाल किया जाता है। यह प्लगइन आप चाहे तो गूगल क्रोम (Google Chrome), मोजिल्ला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox), Opera, Internet Explorer, Safari पर इन्स्टाल (Install) कर सकते है।आप जो ब्राउज़र इस्तेमाल करते है उसी पर इन्स्टाल किजिए। इन्स्टाल करने के लिए नीचे के स्टेप्स किजिए।
- सबसे पहले ‘https://adblockplus.org/’ इस वेबसाइट पर जाइए।
- आगे आपको adblockplus की Official वेबसाइट दिखायी देगी।
- आगे, आप Agree and Install बटन पर क्लिक किजिए।
- जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक बॉक्स आएगा और आप Add Extension बट्टन पर क्लिक कर दिजिए। वह Extension डाउनलोड हो जाएगा।
- जैसे ही डाउनलोड पूरा होगा ब्राउज़र के एड्रैस बार (Address Bar) के सामने ABP का Icon दिखायी देगा। अगर आप चाहे तो उसपर क्लिक कर देख भी सकते है।
इसतरह किसी भी ब्राउज़र में अड्स (विज्ञापन) को रोका जा सकता है। उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आयी होगी और आप अड्स की परेशानी से भी बच सकते है। कमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहीएँ।
Comments
Post a Comment