Boot-able Pen-drive

बूटेबल पेनड्राइव (Bootable Pendrive) कैसे बनाए?
[How to Make Bootable Pen-drive?]
How to Make Bootable Pen-drive?
    इंटरनेट के युग में वाइरस (Virus) की वजह से बहुत से कम्प्युटर, लैपटाप खराब हो जाते है और आपको कम्प्युटर या लैपटाप फॉरमैट (System Installation or Formatting) करना पड़ता है। कम्प्युटर फॉरमैट करने के लिए आपके पास सिस्टम की सीडी या डीवीडी (CD / DVD)होनी चाहिए और साथ-साथ डिवीडी ड्राइव (DVD-Drive) भी होना चाहिए। मान लो आपके पास डिवीडी ड्राइव खराब हो चुका है तब आप क्या करेंगे?

    हाँ! यह संभव है! आप यूएसबी पेनड्राइव (USB Pen-drive) से कम्प्युटर फ़ारमैट कर सकते है। आमतौर (Generally) पर पेनड्राइव का इस्तेमाल फिल्मों के गाने (Film Song), विडिओ (Video) या फोटो (Photo) कॉपी करने के लिए किया जाता है लेकिन मैं इसका इस्तेमाल (Use) सिस्टम इन्स्टाल (System Installation) करने के लिए करूँगा।     पेनड्राइव से अगर सिस्टम इन्स्टाल करते है तो वह ओप्टीकल ड्राइव से फास्ट इन्स्टाल होगा और ठीक तरह से काम भी करेगा। बूटेबल पेनड्राइव का इस्तेमाल आप ऑप्टिकल ड्राइव (Optical-Drive) जैसा भी कर सकते है।

     • आगे बढते हुए मैं आपको बूटबल पेनड्राइव की ट्रिक सिखाता हूँ...
  • स्टार्ट (Start) बटन पर क्लिक करें, कमांड प्रॉम्प्ट (Command Prompt with administrator Privileges) खोलें। सेर्च बार में cmd लिखकर ऑप्शन में जाकर राइट क्लिक कर रन एज़ ऍडमिनीस्ट्रटर (Run as Administrator) यह option चुने।

  • कमांड प्रॉम्प्ट पर, डिस्कपार्ट (Diskpart) टाइप कर एंटर करें। आप डिस्कपार्ट यूटीलिटी (Diskpart Utility) पर चले जाएगे। [ex: C:\Windows\system32>diskpart]

  • आगे लिस्ट डिस्क (list disk) यह टाइप कर एंटर कीजिए। [ex: DISKPART>list disk]

  • जैसे ही आप एंटर करें, आपके सामने डिस्क की संख्या आएगी और आप पेनड्राइव की संख्या चुनिए। जैसे Disk 0 ये हार्ड डिस्क के लिए और Disk 1 पेनड्राइव के लिए [ex: DISKPART>]

  • आगे select disk=1 टाइप कर एंटर कीजिए। ध्यान रखें की पेनड्राइव की ही संख्या चुनी हुवी हो। [ex: DISKPART>select disk=1]

  • आगे उस पेनड्राइव को क्लीन कीजिए। इसके लिए clean कमांड है। [ex: DISKPART>clean]

  • आगे पेनड्राइव को प्राइमरी पार्टीशन बनाना होता है इसके लिए create primary partition कमांड है। यह कमांड टाइप कर एंटर कीजिए। [ex: DISKPART>create partition primary]

  • आगे उस पार्ट को एक्टिव करना होता है। इसके लिए active यह कमांड है। यह टाइप कर एंटर कीजिए।[ex: DISKPART>active]

  • आगे पेनड्राइव का फ़ाइल फ़ारमैट (File Format) बदलना होता है। इसके लिए format fs=fat32 quick यह कमांड है। यह टाइप कर एंटर कीजिए।[ex: DISKPART>format fs=fat32 quick]

  • आगे पेनड्राइव को फ़ाइल फ़ारमैट लागू करना होता है। इसके लिए assign यह कमांड है। यह टाइप कर एंटर कीजिए।[ex: DISKPART>assign]

  • आगे डिस्कपार्ट यूटीलिटी और कमांड प्रॉम्प्ट यह दोनों से बाहर आना होता है। इसके लिए exit यह कमांड है। यह दो बार टाइप कर एंटर कीजिए।[ex: DISKPART>exit]

  • आखीर (Finally) सिस्टम सीडी (System CD) का पूरा डेटा कॉपी कर पेनड्राइव में पेस्ट करना होता है।

The world’s most popular mobile OS
Steps of Making Boot-able Pen-drive. (Command Prompt)

     आप पहले ध्यान रखें की, आपके कम्प्युटर की BIOS सेटिंग (BIOS Setting) में बूटेबल सेटिंग (Boot Configuration or First Boot Device) में यूएसबी फ्लैश ड्राइव (USB Flash Drive) ऐसा ऑप्शन चुना हुवा होना चाहिए अगर नहीं है तो उसे चुन लिजीए इसके लिए F12 यह की है।

    इसतरह बूटेबल पेनड्राइव बनाया जाता है, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो और कुछ जानकारी भी मिली हो तो कमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहीएँ।

Comments