Computer Drivers

कम्प्युटर / लैपटॉप के ड्राईवर्स कैसे डाउनलोड करते है?
[How to Download Drivers of Your Computer / Laptop?]
Download Drivers of Your Computer.
     सभी के पास कम्प्युटर या लैपटॉप (Computers / Laptops) है और वाइरस प्रोब्लेम भी है इसी वजह से आप अपना कम्प्युटर कभी ना कभी फॉरमैट (Format) करते है तभी आपका प्रोब्लेम सॉल्व (Solve) होता है लेकिन साथ ही साथ ड्राईवर्स (Drivers) की प्रोब्लेम (Problem) भी आता है।
     अलग-अलग (Different) कम्प्युटर, मॉडेल के कंपनी के हिसाब से अलग-अलग तरह के डिवाइस-ड्राईवर्स (Device-Drivers) होते है। जब आप नया कम्प्युटर लेते है तभी डीलर (Dealer) उसके साथ एक डिवाइस ड्राईवर्स की सीडी (CD) भी देता है। लेकिन मान लो आपके पास कोई ड्राईवर्स की सीडी नहीं है और आपने कम्प्युटर फॉरमैट किया है तब आप क्या करेंगें?
     अगर आप इंटरनेट के ड्राईवर्स डाउनलोड करना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढिए। मैं इस पोस्ट में इंटरनेट से डिवाइस-ड्राईवर्स कैसे डाउनलोड करते है यह बताऊंगा...
  • सबसे पहले ब्राउज़र की एड्रैस बार में ‘https://drp.su/en’ लिखकर एंटर कीजिए।
  • आगे, Driver Pack Solutions की वेबसाइट खुल जाएगी।
  • अगर आप ऑनलाइन (Online) ड्राईवर डाउनलोड कर इन्स्टाल करना चाहते है तो यह बटन पर क्लिक किजिए।
Install-Required-Drivers.
  • या फिर आप Offline Driver Pack Solution यह सॉफ्टवेअर डाउनलोड कर इन्स्टाल कर सकते है।
डाउनलोड करने के नीचे क्लिक किजिए...
Download Driver Pack Solutions.
  • जैसे ही सॉफ्टवेअर डाउनलोड हो जाए ओपन (Open) कर दीजिए।
  • वह सॉफ्टवेअर पहले ड्राईवर्स चेक (Check) करेगा फिर इन्स्टाल करेंगा इन्स्टालेशन के लिए थोड़ा समय लगता है आप सॉफ्टवेअर बंद मत किजिए (Don’t Close)।
     इसतरह ऑनलाइन या ऑफलाइन (Offline) ड्राईवर डाउनलोड (Download) करते है, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो और कुछ जानकारी भी मिली हो या ड्राईवर की प्रोब्लेम सॉल्व हुयी हो तो कमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहीएँ।

Comments