convert website into app

वेबसाइट को अप्प में कैसे बदल (Convert) सकते है?
[How to Convert Website into Android App?]
convert website into app.

     इंटरनेट पर करोड़ो की तादाद में वेबसाइट्स और एंड्राइड अप्स उपलब्ध है। मान लो आपकी वेबसाइट बहुत फेमस है लेकिन एंड्राइड मोबाइल पर ठीक तरीके से नहीं खुल रही है या काम नहीं कर रही है तो आपके मोबाइल यूजर्स कम हो सकते है। इसलिए आपको एक एंड्राइड अप्प बनाना होगा जिसकी मदत से एंड्राइड फोन पर भी यूजर्स आपकी वेबसाइट ठीक तरीके के पढ़ सकें।

     अगर आप उस वेबसाइट को एंड्राइड अप्प में बदलना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढिए। मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपनी वेबसाइट एंड्राइड अप्प में बदल सकते है।

     वेबसाइट को अप्प में बदलने के लिए मैं आपको एक वेबसाइट बताऊंगा। उस वेबसाइट के जरिए से आप वेबसाइट या ब्लॉग (Blog) को अप्प में बदल सकते है।

नीचे के स्टेप्स कीजिए...

  • सबसे पहले ब्राउज़र की एड्रैस बार में जाकर ‘https://www.appsgeyser.com/’ यह वेबसाइट का एड्रैस एंटर किजिए।
  • आगे, AppsGeyser की वेबसाइट खुल जाएगी।
  • आगे, CREATE NOW! बट्टन पर क्लिक किजिए।
create app.
  • अगर आपके पास वेबसाइट है तो Website बट्टन पर क्लिक किजिए। या फिर आपके पास ब्लॉग है तो Blog बट्टन पर क्लिक किजिए।
blog website.
  • आगे, वेबसाइट या ब्लॉग का URL (Website Address) एंटर करके Next बट्टन पर क्लिक किजिए।
website address.
  • आगे, अप्प का नाम एंटर किजिए जो आप चाहते है और Next बट्टन पर क्लिक किजिए।
app name.
  • आगे, अप्प के संबंधित (Related) कुछ माहिती (Description) लिखकर Next बट्टन पर क्लिक किजिए।
app description.
  • आगे, अप्प का icon डालना होता है। अगर आपके पास कोई अप्प icon है तो Custom icon यह ऑप्शन चुनकर icon अपलोड कर लिजीए या फिर अप्प icon नहीं है तो Default icon यह ऑप्शन चुनकर Next बट्टन पर क्लिक किजिए।
app icon.
  • • आगे, CREATE बट्टन पर क्लिक कर दीजिए। कुछ देर बाद आपको लॉगिन का पेज़ देखायी देगा और आपको लॉगिन करना होगा। आप चाहे तो नया Account बना सकते है या फिर Facebook से भी लॉगिन कर सकते है।
app create.
  • Facebook से लॉगिन करने के लिए ‘Facebook Connect’ बट्टन पर क्लिक किजिए वह आपको Facebook के जरिए से लॉगिन करेगा।
  • जैसे ही आप लॉगिन होते है, आपके सामने AppsGeyser का Dashboard दिखायी देगा। और आपका अप्प बन चुका होगा।
  • आप चाहे तो वह अप्प Google Play Store पर पब्लिश कर सकते है या फिर Download भी कर सकते है। पब्लिश करने के लिए Publish बट्टन पर और डाउनलोड करने के लिए Download बट्टन पर क्लिक किजिए।
publish download app.
  • जैसे ही आप Download बट्टन पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया बॉक्स आएगा और फिर से Download (Arrow Button) पर क्लिक कर दीजिए।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक नयी Window खुलकर अप्प की फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • उस नयी window में अप्प कैसे इन्स्टाल करते है इसकी जानकारी होगी आप पढ़ लिजीए।
  • आखिर में AppsGeyser की वेबसाइट के logout किजिए।

     इसतरह किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को अप्प में बदल (Convert) सकते है, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी और कुछ जानकारी भी मिली होगी तो कमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहीएँ।

Comments