वर्ड फ़ाइल को पीडीएफ़ में कैसे बदलें?
[How to Convert Word File into PDF file?]
और साथ ही साथ PDF (Portable Document File) यह आज का बहुत फेमस फ़ाइल टाइप (File Type) है। पीडीएफ़ (PDF) का इस्तेमाल फ़ाइल पोर्टबल (Portable) करने के लिए किया जाता है। यह फ़ाइल टाइप सुरक्षित (Secure), भरोसेमंद (Reliable) और डिजिटल सही (Digital Signature) जैसी और भी कई सुविधा देती है।
आज की सरकार (Government) जी.आर. (Government Rule) तयार करके पब्लिश करने के लिए यही फ़ाइल सिस्टम (File Type) का इस्तेमाल (Use) करती है। अडोब रिडर (Adobe Reader) यह पीडीएफ़ फ़ाइल सिस्टम का सबसे पापुलर (Popular) सॉफ्टवेर (Software) है। यह सॉफ्टवेर की मदद (Help) से पीडीएफ़ फ़ाइल देख (View) सकते है।
आगे बढ़ते हुवे मैं आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फ़ाइल को पीडीएफ़ मे कैसे बदलते (Convert) है इसके स्टेप्स दिखाता हूँ...
Note: [Microsoft Word 2007, 2010, 2013 के लिए].
First Method (1):
- सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक वर्ड फ़ाइल (Word File) तयार किजिए।
- आगे, फ़ाइल मेनू (File) में जाकर सेव एज़ (Save As) यह ऑप्शन (Option) चुन लिजीए।
- आगे, सेव एज़ डायलॉग बॉक्स (Save As Dialog Box) दिखायी देखा। इस में सेव एज़ टाइप (Save as type) के लिस्ट में पीडीएफ़ (pdf) यह ऑप्शन चुन लिजीए।
- आगे, सेव बट्टन (Save Button) पर क्लिक कर दीजिए। आपकी वर्ड फ़ाइल पीडीएफ़ में बदल जाएगी।
Step [1] |
Step [2] |
Second Method (2):
- सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक वर्ड फ़ाइल (Word File) तयार किजिए।
- आगे, फ़ाइल मेनू (File) में जाकर एक्सपोर्ट (Export) यह ऑप्शन चुन लिजीए।
- आगे, Create PDF/XPS यह बट्टन पर क्लिक कर दीजिए।
- आगे, पब्लिश एज़ पीडीएफ़ (Publish as PDF / XPS) यह डायलॉग बॉक्स आएगा और नीचे पब्लिश (Publish) बटन दिखायी देगा, उसपर क्लिक कर दीजिए आपकी वर्ड फ़ाइल पीडीएफ़ में बदल जाएगी।
Step [1] |
Step [2] |
इसतरह वर्ड फ़ाइल को पीडीएफ़ में बदला जाता है। उम्मीद है आपको यह समझ आया होगा। आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो कॉमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहिए।
Comments
Post a Comment