Increase Computer Laptop Speed

कम्प्युटर / लैपटॉप की स्पीड (Speed) कैसे बढ़ाएँ?
[How to Increase Computer / Laptop Speed?]
How to Increase Computer Speed.
     म्प्युटर / लैपटॉप के इस डिजिटल युग में बहुत से लोग कम्प्युटर के काम करने की स्पीड (Speed) से नाखुश (Dissatisfied) होते है और स्पीड स्लो (Slow) की वजह से ठिक से काम भी नहीं कर पाते और साथ ही साथ देखा जाएँ तो कम्प्युटर वाइरस (Computer Virus) भी बहुत बड़ गए है।

    इस पोस्ट मे, मैं आपको कम्प्युटर / लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाते है इसके कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताता हूँ...

स्पीड बढ़ाने के लिए आपको यह करना होगा....

1) डिस्क डिफ्रगमेंट (Disk Defragment) :
    कम्प्युटर में जो कुछ डेटा सेव (Save) होता है वह अलग-अलग हार्ड डिस्क (Hard Disk) के स्पेस (Space) पर स्टोर (Store) हो जाता है इसलिए जब कभी कोई फ़ाइल सर्च करते है तो कम्प्युटर स्लो हो जाता है और डेटा (Data) ढूडने (Search) के लिए समय (Time Consume) लगाता है।

    डिस्क डिफ्रगमेंट यह माइक्रोसॉफ्ट का टूल (Tool) है। इसकी मदत से अलग-अलग फ़ाइल को एक करके पुन: व्यवस्थित (Rearrange or Organized) किया जाता है इसके वजह से कम्प्युटर की एक्सैस स्पीड (Access Speed) बढ़ (Increase) जाती है और कम्प्युटर स्पीड से काम करने लगता है।

  • डिस्क डिफ्रगमेंट करने के लिए आपको स्टार्ट बटन (Start) पर क्लिक कर Windows Administrative Tools में Defragment & Optimize यह ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। या फिर रन कमांड बॉक्स में ‘dfrgui.exe’ यह लिखकर एंटर करना होगा। रन कमांड बॉक्स के लिए Window Logo + R (Windows Logo +R) यह शॉर्टकट की है।
  • आगे, डिस्क सलेक्ट कर डिफ्रग (Defrag) बटन या ओप्टीमाइज़ (Optimize) पर क्लिक कर दीजिए, डिस्क डिफ्रगमेंट प्रोसैस शुरू हो जाएगी और कुछ घंटों बाद डिस्क डिफ्रगमेंट हो जाएगा।
Disk Defragment Dialog box.
Fig : Disk Defragment Window 

2) डिस्क क्लिनप (Disk Cleanup) :
    इस टूल की मदत से डिस्क क्लिन कर सकते है। यह टूल डिस्क से खराब (Damage), (Zero Size File), (Corrupted file) निकालकर हार्ड डिस्क क्लिन करके डिस्क स्पेस सेव (Disk Space Save) करता है।
  • डिस्क क्लिनप करने के लिए आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक कर Windows Administrative Tools में Disk Cleanup यह ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। या फिर रन कमांड बॉक्स में ‘cleanmgr.exe’ यह लिखकर एंटर करना होगा।
  • आगे, डिस्क सलेक्ट कर Cleanup या OK बटन पर क्लिक कर दीजिए। डिस्क क्लिनप प्रोसैस शुरू हो जाएगी और कुछ घंटों बाद डिस्क क्लिन हो जाएगा।

Disk Cleanup Dialog box.
Fig: Disk Cleanup Window

3) बगैर काम के सॉफ्टवेअर डिलीट करें (Remove Unwanted Software) :
    आपके कम्प्युटर में बहुत से सॉफ्टवेअर या अप्लीकेशन (Application) इन्स्टाल होते है लेकिन कुछ काम के होते है और कुछ नहीं। इसलिए बगैर काम के (Unwanted) सॉफ्टवेअर निकाल दें इस के वजह से हार्ड डिस्क में फ्री स्पेस (Free Space) तयार होगा और कम्प्युटर अच्छा काम करने लगेगा।

नीचे के स्टेप्स कर लिजीए (Follow these steps) :
  • कंट्रोल पैनल (Control Panel) में जाकर प्रोग्राम्स अँड फिचर्स (Program & Features) पर क्लिक करें।
  • आगे, आपको इन्स्टाल सॉफ्टवेअर की लिस्ट दिखायी देगी।
  • आगे, आपको जो काम का नहीं वही सॉफ्टवेअर सलेट कर ऊपर Uninstall बटन पर क्लिक कर दीजिए या फिर उस सॉफ्टवेअर पर राइट क्लिक कर अनइन्स्टाल ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए, सॉफ्टवेअर डिलीट हो जाएगा।

Programs & Features Window.
Fig: Programs & Features Window

4) ब्राउज़र की सर्च हिस्टरी क्लियर करें (Clear Browser History) :
    आपके पास कोई भी ब्राउज़र (Browser) हो जैसे, गूगल क्रोम (Google Chrome), मोज़िला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox), इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer), ओपेरा (Opera), सफारी (Safari) तो उसके हिस्टरी ऑप्शन (History-Option) में जाकर हिस्टरी (History), कूकीज़ (Cookies) डिलीट कर दीजिए।

Browser History Clear Dialog Box.
Fig: Google Chrome History Clear Window

5) WinUtilities Software :
    WinUtilities सॉफ्टवेअर की मदत से आप और भी अच्छी तरह से अपने कम्प्युटर की स्पीड बढ़ा सकते है। मैं नीचे इस सॉफ्टवेअर की लिंक दे रहा हूँ, क्लिक कर आप वहाँ से डाउनलोड कर इन्स्टाल कर दीजिए।

Windows Utilities or WinUtilities Software.


    इसतरह कम्प्युटर / लैपटॉप की स्पीड बढायी जाती है, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो और कुछ जानकारी भी मिली हो तो कमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहीएँ।

Comments