फाइट का रियल टाइम कैसे चेक करते है?
[How to check real time flights?]
इंटरनेट के युग में किसी के पास भी जादा वक़्त (Time) नहीं होता ऐसे में अगर आप कोई टिकिट (Ticket) लेना चाहते है तो आप रिज़र्वेशन की सिस्टम (Reservation System) का इस्तेमाल (Use) करेंगे। मान लो आपको किसी दूसरे देश (Country) में जाना है और फाइट (Fight) का टाइम पता नहीं, फाइट कहाँ से है पता नहीं और आपको फाइट का रियल टाइम (Real time) पता करना है तब आप क्या करेंगे?
इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइट है मगर मैं आपको एक वेबसाइट बताऊंगा वहाँ से आप किसी भी फाइट की जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर देख सकते है और साथ ही साथ फाइट कि जानकारी ग्राफ़िकल डिज़ाइन (Graphical Design) में देखने को मिलेगी जैसे फाइट कहाँ से कहाँ जा रही है उसका रास्ता क्या है और भी बहुत कुछ देख सकते है।
अगर आप फाइट की पूरी जानकारी चेक (Check) करना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढिए। इस पोस्ट में, मैं किसी भी फाइट की जानकारी कैसे चेक करते है यह बताऊंगा।
- सबसे पहले ब्राउज़र में जाकर ‘https://www.flightradar24.com/’ यह लिखकर एंटर किजिए।
- आगे, आपको flightrader24.com कि वेबसाइट खुल जाएगी।
- आपके सामने वर्ल्ड का मॅप (World Map) दिखायी देगा और बहुत से Airplanes भी दिखायी देंगे।
- आप जिस Airplane को क्लिक करेंगे उसके बारें में पूरी जानकारी आपको दिखायी देगी जैसे Airplane का रास्ता (Root), Airplane का नाम ई।
- अगर आप मॅप पर और झूम (Zoom) करते है तो Airplane Move होता दिखायी देगा।
- अगर आप फाइट चेक करना चाहते है तो आगे की लिंक (Link) क्लिक कीजिए....https://www.flightradar24.com/data/flights
- इस वेबसाइट पर और भी बहुत से फीचर्स (Feature) है आप देख सकते है।
इसतरह किसी भी फाइट या Airplane कि जानकारी ले सकते है, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो और कुछ जानकारी भी मिली हो तो कमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहीएँ।
Comments
Post a Comment