Record Android Mobile Screen

एंड्राइड मोबाइल फोन की स्क्रीन कैसे रेकॉर्ड करते है?
[How to Record Android Phone Screen?]
Record-Android-Phone-Screen.

     एंड्राइड फोन के बहुत से फीचर्स (Features) होते है। आज का एंड्राइड फोन कम्प्युटर की तरह काम कर रहा है। मान लो आपके फोन में कुछ टेक्निकल प्रोब्लेम (Technical Problem) या फिर सेटिंग (Setting) में कुछ बदलाव (Change) आ गया हो वह बदलाव आप अपने दोस्त को दिखाना चाहते है तब आपको प्रोब्लेम समझाने के लिए स्क्रीन रेकॉर्ड (Screen Record) करना होगा। अगर आप मोबाइल स्क्रीन रेकॉर्ड कैसे करते है यह सिखना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढ़िए।

एंड्राइड फोन की स्क्रीन रेकॉर्ड करने के लिए नीचे के स्टेप्स किजिए...

  • सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर (Google Play Store) से ‘Mobizen Screen Recorder’ यह एप (App) डाउनलोड कर इन्स्टाल (Install) करना होगा। डाउनलोड करने के लिए नीचे के बट्टन पर क्लिक करें...
Mobizen Screen Recorder.
  • जैसे ही एप इन्स्टाल होगा उसे ओपन (Open) किजिए। आपके स्क्रीन पर m नाम का लोगो (Logo) दिखायी देगा उसपर क्लिक किजिए।
  • या फिर आप toggle menu में जाकर भी Capture, Record या End बट्टन पर क्लिक सकते है।
  • आगे, Record बट्टन पर क्लिक किजिए आपकी मोबाइल स्क्रीन रेकॉर्ड होना शुरू होगी।
  • रेकॉर्ड बंद करने के लिए toggle menu में जाकर End बट्टन पर क्लिक किजिए।

निचे मैंने Mobizen Screen Recorder का विडिओ दिया है, देख लीजिए...

About Mobizen.

     इसतरह एंड्राइड मोबाइल फोन की स्क्रीन रेकॉर्ड करते है, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो और कुछ जानकारी भी मिली हो तो कमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहीएँ।

Comments