Root Android Mobile

एंड्राइड मोबाइल कैसे रूट करते है?
[How to Root Android Phones?]
How to Root Android Phones
     सभी के पास एंड्राइड मोबाइल (Android Device) उपलब्ध है और उस फोन्स के कई टेक्निकल समस्या (Technical Problems) उन्हे रोज़ाना आती है जैसे के वाइरस (Virus), बैटरी (Battery), स्पीड (Speed), इ. समस्या।

    एंड्राइड फोन की एक खास बात (Special Feature) होती है और कुछ जादे फायदे (Additional Benifits) भी होते है लेकिन आपको इसके लिए आपका फोन रूट करना होता है। जैसे के आप एंड्राइड फोन पर दूसरी अन्य नयी सिस्टम इन्स्टाल कर सकते है। मैंने पिछले पोस्ट मे एंड्राइड फोन कैसे अपडेट करते है इसके बारे में बताया था तभी मैंने कस्टम रॉम के बारे में बाताया था। कस्टम रॉम इन्स्टाल करने के लिए फोन रूटेड (Rooted) होना जरूरी है।

    एंड्राइड फोन रूट करना मतलब..., एंड्राइड सिस्टम (Android System) आपको कुछ विशेष (Special Power) अधिकार (Authority) दे देती है जिसके जरिए से आप सिस्टम में कोई बदलाव (Changes) कर सकें या उसे नियंत्रन (Control) में रखें। इस विशेष अधिकार प्राप्त करने को रूट (Root) करना कहते है।

    अगर आप फोन रूट करते है तो आपका फोन ख़राब (Damage) होने के चांसेस (Chances) हो सकते है यदि आप फोन रूट करना चाहते है तो बड़ी सावधानी के साथ किजिए।

रूट करने के फ़ायदे : (Benefits of Root)
  • आपका फोन जल्दी काम करेगा। (Speed UP)
  • फोन की बैटरी की बचत होगी। (Save Battery)
  • फोन के अप्स में बहुत से ऍड आती है तो वह बंद हो जाएगी। (Remove Ads)
  • दूसरी सिस्टम भी इन्स्टाल कर सकते है। (Custom Rom)
  • सिस्टम के आप्स डिलीट कर सकते है। (Uninstall System Apps)
  • और ऐसे कई अन्य काम कर सकते है।(Phone Customization)
रूट करने के नुकसान : (Disadvantages of Root)
  • फोन ख़राब (Damage) भी हो सकता है।
  • फोन की वॉरंटी खत्म (Warranty End) हो जाती है।
Note: [Root by using Kingroot App].
    आगे बढ़ते हुवे मैं एंड्राइड फोन रूट करने का सबसे अच्छा तरीका बताता हूँ...
  • सबसे पहले [https://kingroot.net/] यह लिंक पर क्लिक कर किंग रूट यह ऐप डाउनलोड किजिए।
  • इस वेबसाइट पर [Download APK for Android ] यह बटन पर क्लिक कर दीजिए तभी एप डाउनलोड हो जाएगा।
  • जैसे ही डाउनलोड हो, इस्टाल कर दीजिए।
  • आगे, एप में जाकर रूट यह बटन पर क्लिक कर दीजिए, रूट प्रोसैस चालू हो जाएगी।
  • आगे, कुछ देर बाद प्रोसैस का रिजल्ट (Result Screen) आएगा और आपका फोन रूट हो जाएगा।
  • अगर चेक (Check) करना चाहते है तो गूगल प्लेस्टोर (Google Play store) पर #checkroot यह एप डाउनलोड कर चेक किजिए।
निचे इस बारे विडियो दिया है तो ध्यान से देखीए।


    इसतरह किंग रूट एप की मदद से एंड्राइड फोन रूट किया जाता है। उम्मीद है आपको यह समझ आया होगा। आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो कॉमेंट और शेअर करना मत भूलिए। धन्यवाद... आगे पढ़ते रहिए।

Comments